लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

एनडीपीएस में सिरमौर पुलिस 100 प्रतिशत अभियोग दर्ज करने में कामयाब

Ankita | 14 सितंबर 2023 at 5:03 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ नाहन

जिला मुख्यालय नाहन में स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यलय में प्रैसवार्ता आयोजित की गई। जिसमें पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा ने जिले के विभिन्न पुलिस थानों में पंजीकृत एनडीपीएस एवं अन्य अपराधिक अभियोगों के आंकड़े साझा किए गए। उन्होंने बताया कि विभिन्न पुलिस थानों में एनडीपीएस अधिनियम के अंर्तगत गत दशकों में पहली बार 100 अभियोग पंजीकृत करने का आंकड़ा प्राप्त किया है।

इसके अलावा इस वर्ष हत्या के 6 मामले दर्ज हुए। इन सभी मामलों को सुलझा लिया गया है। बलात्कार व एससी-एसटी अधिनियम के मामलों में जहाँ कमी आई है वहीं अपहरण का कोई मामला सामने नहीं आया है। नशा तस्करी के मामलों में पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष ज्यादा मामले दर्ज किए गए। जिसमें चरस, गांजा, भुक्की व हेरोइन के पांच गुना अधिक अभियोग दर्ज हुए हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले के विभिन्न थानों में वर्ष 2022 की तुलना में चालू वर्ष में 9.15 प्रतिशत अधिक अपराधिक मामले पंजीकृत किए गए। गत वर्ष जिले में कुल 1005 विभिन्न अपराधिक मामले दर्ज हुए थे जबकि इस वर्ष 11 सितंबर तक 1097 अपराधिक मामले दर्ज हो चुके हैं। क्योंकि इस साल खनन माफिया और नशा तस्करों के खिलाफ अधिक मामले दर्ज किए गए हैं।

खनन अधिनियम के अंर्तगत इस साल 9 ट्रेैक्टर, 14 टिप्पर, और 13 जेसीबी मशीनें जब्त की गई हैं और 33,02,500 रूपए का जुर्माना वसूल कर सरकारी कोष में जमा कराया गया है। पहले की अपेक्षा इस साल अब तक खनन के एवज में 116 फिसदी ज्यादा चालान काटे जा चुके हैं। इसी प्रकार सड़क दुर्घटनाओं में भी पिछले वर्ष की तुलना में 19 प्रतिशत की कमी आई है।

इसके साथ ही सड़क हादसों में मरने वालों की 16 प्रतिशत की कमी हुई है। इसके अतिरिक्त नशीली दवाओं, अवैध शराब, जुआ आदि अधिनियमों के तहत भी गत वर्ष के मुकाबले इस वर्ष ज्यादा अभियोग पंजीकृत किए गए हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें