एनडीआरएफ ने सिखाए आपदा के समय बचाव के गुर

ByPRIYANKA THAKUR

Jan 31, 2023
NDRF taught the tricks of rescue at the time of disaster

HNN / सोलन

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सोलन और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल के संयुक्त तत्वाधान में आज जिला सोलन स्थित शिवालिक बाई मेटल कंट्रोल लिमिटेड तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई.टी.आई.) में आपदा के समय त्वरित सहायता उपलब्ध करवाने के लिए माॅक ड्रिल आयोजित की गई।

माॅक ड्रिल का नेतृत्व उपमंडलाधिकारी सोलन विवेक शर्मा ने किया। मॉक ड्रिल के दौरान, भूकंप का दृश्य तैयार कर, आईटीआई और शिवालिक बाई मेटल में उपस्थित विद्यार्थियों तथा कर्मचारियों का त्वरित बचाव सुनिश्चित किया गया।

मॉक ड्रिल के पश्चात आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपमंडलाधिकारी सोलन विवेक शर्मा ने कहा कि माॅक ड्रिल का उद्देश्य प्राधिकरण की आपातकालीन तैयारी योजना की समीक्षा करना और मानक संचालन प्रक्रिया का मूल्यांकन करना है ताकि संबंधित कार्यालय एवं कर्मचारी जान माल का संज्ञान लेते हुए अपने कर्तव्यों का आपदा के समय प्रभावी ढंग से निर्वहन कर सकें।

विवेक शर्मा ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों से उनकी माॅक ड्रिल को लेकर प्रतिक्रिया भी ली। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से सेफ्टी ऑडिट को ध्यान में रखते हुए कार्य करने को कहा। इस अवसर पर एनडीआरएफ के डिजास्टर मिटिगेशन एक्सपर्ट ने आयोजित माॅक ड्रिल पर अपनी प्रतिक्रिया साझा की।

The short URL is: