Himachalnow/शिमला
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) की पीजी डिग्री, डिप्लोमा कोर्स की परीक्षाएं 18 नवंबर से शुरू हो रही हैं। परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थी इंटरनल असेसमेंट और सीसीए के अंक एंट्र करने और कॉलेज से उसकी वेरिफिकेशन होने पर ही एडमिट कार्ड ऑनलाइन जनरेट कर डाउनलोड कर पाएंगे। अवार्ड एंट्री और वेरिफिकेशन न होने पर विद्यार्थी को परीक्षा से वंचित रहना पड़ेगा।
विवि ने सभी कॉलेजों के प्राचार्यों और संस्थानों के निदेशकों से परीक्षा शुरू होने से चार दिन पहले हर हाल में हर विद्यार्थी के हर विषय के (आईए) इंटरनल असेसमेंट आंतरिक मूल्यांकन और सीसीए के अंकों की एंट्री और वेरिफिकेशन करने के निर्देश दिए हैं। संस्थान प्रमुख को इस एंट्री और वेरिफिकेशन के कार्य को nexams.hpushimla.in पोर्टल के माध्यम से करना होगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पीजी परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाई गई है। अब विद्यार्थी 14 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही पीजी परीक्षा के लिए विवि ने सभी कॉलेजों के प्राचार्यों और संस्थानों के निदेशकों से परीक्षा शुरू होने से चार दिन पहले हर हाल में हर विद्यार्थी के हर विषय के (आईए) इंटरनल असेसमेंट आंतरिक मूल्यांकन और सीसीए के अंकों की एंट्री और वेरिफिकेशन करने के निर्देश दिए हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group