सोलन
बोर्ड की योजनाओं की जानकारी देने के लिए हरिपुर पंचायत में हुआ कार्यक्रम
कार्यक्रम का उद्देश्य श्रमिकों को योजनाओं से जोड़कर उन्हें लाभांवित करना
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हरिपुर पंचायत में आयोजित कार्यक्रम के दौरान हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड ने कसौली विधानसभा क्षेत्र के 150 पंजीकृत लाभार्थियों को 25 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की। यह राशि छात्रवृत्ति, विवाह और आवास अनुदान जैसी योजनाओं के अंतर्गत दी गई, जिसका उद्देश्य श्रमिकों और उनके परिवारों का जीवन स्तर सुधारना है।
कार्यक्रम का आयोजन और उद्देश्य
इस अवसर पर कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव सिंह कंवर और कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी विशेष रूप से मौजूद रहे। दोनों ने बोर्ड की 14 कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इन योजनाओं से निर्माण श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा और आर्थिक सहायता सुनिश्चित की जा रही है। कार्यक्रम का उद्देश्य श्रमिकों को योजनाओं से जोड़कर उनका जीवन आसान बनाना है।
सरकार का लक्ष्य और भावी योजना
विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में सरकार समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने लोगों से सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। वहीं नरदेव सिंह कंवर ने कहा कि श्रमिकों को पक्के घर बनाने के लिए 3 लाख रुपये तक की सहायता का प्रावधान किया गया है। उन्होंने प्लम्बर, बढ़ई, फिटिंग, बिजली और चिनाई जैसे क्षेत्रों में काम करने वाले श्रमिकों से बोर्ड में पंजीकरण कराने की अपील की।
विशेष अतिथि और उपस्थिति
कार्यक्रम में निदेशक मंडल सदस्य जगदीश चंद भारद्वाज ने भी श्रमिक कल्याण पर जानकारी साझा की। श्रम कल्याण अधिकारी ललित शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर पंचायत प्रधानों, बीडीसी सदस्यों, कांग्रेस प्रतिनिधियों, खंड विकास अधिकारी और बड़ी संख्या में श्रमिक व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group