Himachalnow/ऊना
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में कोर्ट परिसर से फरार हुए विचाराधीन कैदी को पुलिस ने 8 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। कैदी की पहचान कर्ण के रूप में हुई है, जो अमृतसर का निवासी है।
कर्ण को चंडीगढ़ की बुड़ैल जेल से ऊना कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था, जहां से वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस ने तुरंत जिले की सीमाओं पर नाकाबंदी कर दी और फरार कैदी की तलाश शुरू कर दी।
पुलिस ने कैदी की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित की, जिन्होंने रात साढ़े 8 बजे के करीब चताड़ा गांव के जंगल में स्थित एक श्मशानघाट से उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कैदी के फरार होने में सहायता करने वाले बाइक चालक की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।