उपराष्ट्रपति धनखड़ और रिजिजू के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका, पद से हटाने की मांग

ByPRIYANKA THAKUR

Feb 2, 2023
Petition in High Court against Vice President Dhankhar and Rijiju, demand for removal from the post

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और केंद्रीय कानून मंत्री किरन रिजिजू के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल हुई है। बॉम्बे लॉयर्स एसोसिएशन ने जगदीप धनखड़ और किरन रिरिजू के हाल ही में दिये बयानों को लेकर उनके खिलाफ याचिका दायर की है। याचिका में कहा गया है कि न्यायपालिका पर दोनों के हालिया बयान भारत के संविधान में विश्वास की कमी दिखाते हैं। ऐसे में उन्हें अयोग्य घोषित किया जाना चाहिए।

धनखड़, रिजिजू को पद से हटाने की मांग
बॉम्बे लॉयर्स एसोसिएशन ने अपनी याचिका में धनखड़ और रिजिजू को अपने पद से हटाने की मांग की है। याचिका में हाईकोर्ट से दोनों को अपने आधिकारिक कर्तव्यों का निर्वहन करने से रोकने की मांग की गई है। याचिका में कहा गया कि धनखड़ और रिजिजू के हालिया बयानों से संविधान में विश्वास की कमी दिखी है।

The short URL is: