लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

आईटीआई ऊना में 19 मई को जॉब ओरिएंटेड ट्रेनिंग और प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

ऊना/वीरेंद्र बन्याल

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ग्रेड ए) ऊना में 19 मई को सुबह 9.30 बजे से जॉब ओरिएंटेड ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जाएगा। ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी इंजीनियर सतीश कुमार ने बताया कि इस ड्राइव के तहत मैसर्ज जीएमपी टेक्निकल सॉल्यूशन प्रा. लि. (यूनिट-4) सरकापरा फतेहगढ़ साहिब पंजाब में फिटर के 10, ट्रर्नर के 5, मशीनस्ट के 5 और वैल्डर के 30 पद भरे जाएंगे।

एनजीजी पॉवर टेक में भी रोजगार के अवसर
आईटीआई के प्रधानाचार्य अंशुल भारद्वाज ने जानकारी दी कि एनजीजी पॉवर टेक, झोला माजरा पोलियां बीत में भी वैल्डर और इलैक्ट्रिशियन के 20-20 पदों के लिए साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। चयनित अभ्यर्थियों को 13,500 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा। अभ्यर्थियों की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उन्होंने आईटीआई में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं से इस अवसर का लाभ उठाने का आह्वान किया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]