बिना पंजीकरण चल रहे वाहनों को किया जाए जब्त
HNN / चंबा
उपायुक्त कार्यालय के सभागार कक्ष में अवैध खनन पर अंकुश लगाने के मकसद से आयोजित त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त डीसी राणा ने विभिन्न उपमंडल अधिकारियों और खनन विभाग को आवश्यक निर्देश जारी करते हुए कहा कि संदिग्ध और संभावित स्थलों पर वे नियमित रूप से सप्ताह में कम से कम एक बार संयुक्त निरीक्षण करना सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने खनन विभाग को उन रास्तों को तुरंत बंद करने के निर्देश दिए जो अवैध खनन के उद्देश्य से अवैध रूप से बनाए गए हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने सभी विभागों को अवैध खनन रोकने के लिए के समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि गत 3 माह में अवैध खनन के 167 चालान किए गए हैं जिसके तहत 6 लाख 88 हजार राजस्व प्राप्त किया गया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अवैध खनन में संलिप्त पाए जाने वाल ट्रैक्टर व अन्य वाहन जो बिना पंजीकरण के चल रहे हैं, उन्हें जब्त करने की बात कही। उन्होंने कहा कि एक तो इस तरह के वाहन मालिक अवैध खनन में संलिप्त हैं। वहीं बिना पंजीकरण ट्रैक्टरों को उपयोग में लाकर नियमों की अवहेलना भी कर रहे हैं।
उपायुक्त ने अवैध खनन के मामलों में सामूहिक कार्यवाही करने पर बल देते हुए कहा कि उपमंडलीय अधिकारी, खनन विभाग, पुलिस व वन विभाग के अलावा प्रशासनिक अधिकारी अवैध खनन को लेकर प्रभावी कदम उठाएं ताकि अवैध खनन पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जा सके।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group