HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश के अभी भी 100 से अधिक छात्र यूक्रेन के अलग-अलग क्षेत्रों में फंसे हुए हैं जिन्हें निकालने का प्रयास केंद्र सरकार द्वारा लगातार किया जा रहा है। इसके अलावा 300 से अधिक छात्र वापस घर लौट गए हैं। इस बात की जानकारी आज प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दौरान दी।
उन्होंने इस दौरान कहा कि यूक्रेन में फंसे 309 छात्र सकुशल वापस लौट कर आए हैं जबकि अभी भी प्रदेश के 149 बच्चे यूक्रेन में फंसे हुए हैं। सीएम ने सदन वक्तव्य दिया कि आगामी 2 से 3 दिनों में बड़ी संख्या में यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाया जाएगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने बताया कि यूक्रेन में फंसे छात्रों की वापसी के लिए सरकार प्रयासरत है तथा बाकी बचे छात्रों की भी जल्द ही वतन वापसी करवाई जाएगी। दिल्ली और मुंबई पहुंचे छात्रों को हिमाचल लाने की व्यवस्था की गई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group