लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

अग्निवीर भर्ती / हमीरपुर, ऊना और बिलासपुर के युवाओं के लिए अग्निवीर भर्ती का मौका

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 17 दिसंबर 2024 at 7:18 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / ऊना / वीरेंद्र बन्याल

17 से 24 जनवरी को होगी भर्ती रैली
हिमाचल प्रदेश के तीन जिलों – हमीरपुर, ऊना और बिलासपुर के युवाओं के लिए अग्निवीर भर्ती का आयोजन 17 से 24 जनवरी, 2024 तक होगा। यह भर्ती हमीरपुर जिले के अणु स्थित सिंथेटिक ट्रैक और डिग्री कॉलेज के मैदान में की जाएगी। थल सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल बीएस भंडारी ने पात्र अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ रैली में भाग लें। भर्ती के लिए ज्वाइन इंडियन आर्मी पोर्टल पर एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं, जिन्हें रंगीन प्रिंट के साथ लाना अनिवार्य है।

दस्तावेजों की मूल प्रतियां लाना अनिवार्य
कर्नल बीएस भंडारी ने उम्मीदवारों को निर्देश दिया कि वेबसाइट पर दिए गए सभी दिशा-निर्देशों का ध्यानपूर्वक पालन करें और सभी आवश्यक प्रमाणपत्रों की मूल प्रतियां या फोटो प्रतियां साथ लाएं। इनमें आधार कार्ड, शैक्षणिक योग्यता प्रमाणपत्र, बोनाफाइड हिमाचली प्रमाणपत्र, डोगरा समुदाय और जाति प्रमाणपत्र, धर्म प्रमाणपत्र, स्कूल चरित्र प्रमाणपत्र, प्रधान द्वारा जारी फोटोयुक्त चरित्र प्रमाणपत्र, अविवाहित प्रमाणपत्र, एनसीसी एवं खेलकूद प्रमाणपत्र, एफीडेविट, बैंक खाता विवरण, पैन कार्ड, पुलिस चरित्र प्रमाणपत्र और निवास प्रमाणपत्र शामिल हैं। इसके अलावा 20 पासपोर्ट साइज फोटो भी अनिवार्य हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

ओपन स्कूल के छात्रों के लिए विशेष निर्देश
ओपन स्कूल से पढ़ाई करने वाले उम्मीदवारों को अंतिम शिक्षण संस्थान का प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा। यह प्रमाणपत्र संबंधित संस्थान प्रमुख द्वारा हस्ताक्षरित और खंड शिक्षा अधिकारी अथवा जिला स्तर के सक्षम अधिकारी द्वारा काउंटर साइन किया होना चाहिए। बिना इस प्रमाणपत्र के ऐसे उम्मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाएगा।

तिथि के बाद नहीं स्वीकार होंगे दस्तावेज
भर्ती प्रक्रिया के लिए केवल निर्धारित दिन पर ही दस्तावेजों को स्वीकार किया जाएगा। कर्नल भंडारी ने स्पष्ट किया कि निर्धारित तिथि के बाद कोई भी दस्तावेज स्वीकार नहीं किए जाएंगे। अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे सभी दस्तावेज सही प्रारूप में और निर्धारित समय पर लाएं, ताकि भर्ती प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सके।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें