लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

अगले महीने नीलाम होगी पांवटा की इंडियन टेक्नोमैक कंपनी

PRIYANKA THAKUR |
Deprecated: Function strftime() is deprecated in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/inc/ansar/hooks/hook-index-main.php on line 143
15 दिसंबर, 2022 at 10:15 am

2014 में आबकारी एवं कराधान विभाग ने पकड़ी थी कर चोरी, इतने करोड़ का किया था घोटाला

HNN / पांवटा साहिब

हिमाचल आबकारी एवं कराधान विभाग की ओर से 2014 में वैट (मूल्य वर्धित कर) चोरी में पकड़ी गई पांवटा साहिब की इंडियन टेक्नोमेक कंपनी जनवरी, 2023 में नीलाम होगी। 2014 में आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम ने जब कंपनी की वैट चोरी पकड़ी थी, तो आबकारी विभाग की 2175 करोड़ की टैक्स देनदारी थी।

इसके अतिरिक्त आयकर, बिजली बोर्ड. श्रम विभाग, ईपीएफ के अतिरिक्त विभिन्न बैंकों के 1600 करोड़ रुपये की देनदारी थी। कुल मिलाकर यह घोटाला 6000 करोड़ का था। पिछले 5 वर्षों से विभाग इस कंपनी को नीलाम करने का प्रयास कर रहा है। जनवरी 2020 में अदालत के निर्देश पर विभाग ने जब कंपनी की नीलामी के लिए हिम सावन एजेंसी से वैल्यूएशन कराई थी, तो उस समय इसकी मार्केट वैल्यू 330 करोड़ रुपये थी।

जनवरी 2023 में प्रस्तावित नीलामी प्रक्रिया के लिए इसकी कीमत आधे से भी कम 150 करोड़ रह गई है। विभाग ने इस बार कंपनी की वैल्यूएशन एंडरायट एजेंसी से करवाई है। इंडियन टेक्नोमैक कंपनी के पास 285 बीघा भूमि, 132 केवी विद्युत बोर्ड सबस्टेशन, लोहे का सामान और अन्य मशीनरी है, जिसकी नीलामी होनी है।

इंडियन टेक्नोमैक कंपनी की नीलामी के लिए प्राधिकृत अधिकारी राज्य कर एवं आबकारी विभाग के संयुक्त आयुक्त जीडी ठाकुर ने बताया कि अदालत के निर्देश पर जनवरी 2023 में कंपनी की नीलामी प्रस्तावित है। हाईकोर्ट से जल्द ही इसकी तिथि निर्धारित की जाएगी।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841