Himachalnow/नाहन
अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुकाजी मेले का शुक्रवार को समापन हो जाएगा। प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल पांच दिवसीय मेले का विधिवत समापन करेंगे। इस दौरान वह मेले में पहुंचीं देव पालकियों कंधा देकर घर रवानगी करेंगे, जहां से देवता अपने अपने देव स्थलों की ओर प्रस्थान करेंगे। इसके साथ ही श्री रेणुकाजी मेला संपन्न हो जाएगा।
इससे पूर्व कार्तिक पूर्णिमा के उपलक्ष्य पर ऐतिहासिक रेणुका झील में शाही स्नान की परंपरा को भी निभाया जाएगा। रेणुकाजी विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष व डीसी सिरमौर सुमित ख़िमटा ने बताया कि राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल आज दोपहर बाद मेले का विधिवत समापन करेंगे। राज्यपाल ऐतिहासिक रेणु मंच से श्रद्धालुओं को संबोधित करेंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने बताया कि पारंपरिक श्री रेणुकाजी मेले का भव्य आयोजन किया गया है। मेले के दौरान सांस्कृतिक संध्याओं के साथ-साथ मनोरंजक कार्यक्रम भी किए गए, जिसका क्षेत्र की जनता ने खूब आनंद उठाया। उन्होंने जिलावासियों को मेले के सफल आयोजन की बधाई भी दी। उन्होंने बताया कि 11 नवंबर को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मेले का विधिवत शुभारंभ किया था।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group