HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में मौसम के करवट बदलने के साथ ही पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। बता दें कि आज सुबह से ही राज्य में मौसम खराब बना हुआ था और आसमान पर काले बादल छाए हुए थे। इस दौरान प्रदेश के कई क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई जबकि पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया।
कुंजुम, रोहतांग, देऊ टिब्बा की चोटियों पर रविवार को ताजा हिमपात हुआ है जिससे शीतलहर भी तेज हो गई है। मनाली से लेह जाने वाले सड़क मार्ग को अभी भी बंद रखा गया है। अटल टनल से केवल फोर बाई फोर वाहनों की आवाजाही चल रही है। वहीं मौसम विभाग ने आज और कल भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बारिश और बर्फबारी की संभावना के चलते विभाग ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है साथ ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों की ओर रुख न करने की सलाह दी गई है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group