Featured News
Petrol-crosses-100-in-Himac.jpg
Share On Whatsapp

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश में लोगों पर महंगाई की मार लगातार पड़ रही है। पेट्रोल और डीजल के दामों में 1 सप्ताह से लगातार बढ़ोतरी हो रही है जिससे लोगों की चिंताएं बढ़ गई है। आलम है कि राज्य में पेट्रोल के दाम 100 रूपए के पार हो गए हैं। तेल कंपनियों की तरफ से आज फिर पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है।

राज्य में पेट्रोल के दाम 79 पैसे तक बढ़े हैं तो डीजल के दाम भी 64 पैसे तक बढ़े हैं। आठ दिनों में ही पेट्रोल के दाम में कुल 4.80 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है। प्रदेश के विभिन्‍न पेट्रोल पंप में पेट्रोल सामान्‍य 99 रुपये प्रति लीटर से ऊपर पहुंच गया है, स्‍पीड पेट्रोल की कीमत 102 रुपये प्रति लीटर से ज्‍यादा हो गई है।

Share On Whatsapp