Featured News

HNN/शिमला

हिमाचल प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को अक्तूबर में कई राहतें मिलने जा रही हैं। कर्मचारियों को अब वेतन पहली तारीख को मिलेगा, जबकि पेंशनरों को पेंशन और 75 साल से अधिक उम्र के पेंशनरों को बचे एरिया का 50 फीसदी बकाया 9 अक्तूबर को खातों में डलेगा।

इसके अलावा, सरकार ने दिवाली पर कर्मचारियों और पेंशनरों को महंगाई भत्ता (डीए) देने पर भी मंथन शुरू कर दिया है। महंगाई भत्ते की चार फीसदी किस्त देने की तैयारी है। वित्त विभाग आकलन कर रहा है कि भत्ता जारी करने से सरकारी कोष पर कितना बोझ पड़ेगा।

अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री से महंगाई भत्ता जारी करने की मांग उठाई गई है और वित्त विभाग से भत्ता दिवाली तक जारी होने के संकेत मिले हैं। पिछले माह कर्मचारियों को वेतन पांच तारीख को जारी हुआ था, लेकिन इस बार राज्य सरकार के वित्त विभाग ने सभी कोषागारों को कर्मचारियों को एक अक्तूबर को वेतन और पेंशनरों को पेंशन 9 अक्तूबर को जारी करने के निर्देश जारी किए हैं।

Share On Whatsapp