Mischievous elements set fire to apple orchards, close to a thousand...

सेब के बगीचों में शरारती तत्वों ने लगाई आग, एक हजार के करीब….

HNN / चंबा

प्रदेश में इन दिनों सेब में फ्लावरिंग का सीजन चला हुआ है। ऐसे में कुछ शरारती तत्वों ने भरमौर की संचूई पंचायत के गाढ़ी में सेब के बगीचों में आग लगा दी। इस अग्निकांड में अब तक एक हजार के करीब सेब के पेड़ आग की भेट चढ़ चुके हैं तो वही आग निरंतर बढ़ती जा रही है। हालांकि आग बुझाने के लिए कर्मचारी मौके पर डटे हुए हैं।

वही , बागवानों को सर्दी के मौसम में अच्छी बर्फबारी होने से इस बार उम्दा पैदावार होने की उम्मीद थी। लेकिन, आग ने बागवानों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। आग लगाने वालों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। उधर, वन मंडल अधिकारी नरेंद्र ठाकुर का कहना है कि आग निजी जमीन में लगी थी, जिससे बागवानो को काफी नुक्सान हुआ है।

बागवानी विभाग के विषय वस्तु विशेषज्ञ डॉ. भूपेंद्र सैणी ने बताया कि आग की लपटों से सेब के जो पौधे आधे जले है, वह पौधों पर कॉपर आक्सीक्लोराइड एवं पेस्ट जले पेड़ों पर लगा सकते हैं।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: