HNN/ नाहन
जिला सिरमौर में गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने से 3 लोग घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज दोपहर बाद बोगधार ओद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के समीप एक मारुति कार (H P 16 8869) दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दौरान कार सड़क से लगभग 100 मीटर दूर खाई में जा गिरी।
गाड़ी में सवार ओद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बोगधार में कार्यरत प्रशिक्षिकाएं नीलम, कौशल्या तथा एक प्रशिक्षु अरुण कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों द्वारा घायलों को बोगधार सीएचसी में प्राथमिक उपचार के लिए पहुंचाया गया। यहां से चिकित्सकों ने घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
कौशल्या और अरुण कुमार का राजगढ़ तथा नीलम का सोलन अस्पताल में उपचार चल रहा है। हालांकि सभी की हालत अभी खतरे से बाहर बताई जा रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group