Featured News

शक्तिपीठों में उमड़े श्रद्धालु, एक लाख से ज्यादा हुए नमस्तक

Apr 4, 2022
Devotees-gathered-in-Shakti.jpg
Share On Whatsapp

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश में इन दिनों चेत्र नवरात्र के चलते प्रदेश सहित बाहरी राज्यों से भारी तादाद में श्रद्धालु शक्तिपीठों में दर्शनों को पहुंच रहे हैं। राज्य के पांचों शक्तिपीठों मां चामुंडा देवी, श्री बज्रेश्वरी देवी, श्री ज्वालाजी देवी, मां चिंतपूर्णी देवी और मां नयना देवी में चैत्र नवरात्र के तीसरे दिन यानी कि आज अच्छी खासी रौनक देखने को मिल रही है।

देश के कोने-कोने से श्रद्धालु शक्तिपीठों में मां का आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं। सुबह से ही भक्तों की कतारें लगनी शुरू हो गई तथा यह सिलसिला दोपहर बाद तक भी जारी रहा। वहीँ, बीते रोज यानी कि चैत्र नवरात्र के दूसरे दिन रविवार को भी सूबे के शक्तिपीठों में एक लाख से ज्यादा लोगों ने माथा टेका।

रविवार को नयनादेवी मंदिर में 50, ज्वालामुखी में 30, चिंतपूर्णी में 20, बज्रेश्वरी में आठ और चामुंडा में छह हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। इतना ही नहीं श्रद्धालुओं द्वारा मां के चरणों में लाखों का चढ़ावा और सोना-चांदी भी अर्पित किया गया।

Share On Whatsapp