वन विभाग और पुलिस टीम ने पकड़ी लकड़ी से लदी जीप

HNN/ ऊना

सदर पुलिस थाना क्षेत्र में वन विभाग और पुलिस टीम ने लकड़ी से लदी एक जीप को पकड़ने में सफलता हासिल की है। वन विभाग और पुलिस की टीम ने टाडा चौक पर नाकाबंदी के दौरान इस कार्यवाही को अंजाम दिया है। इस दौरान सामने से आ रही एक जीप को जांच के लिए रुकवाया।

पुलिस ने जब चालक से पूछताछ की तो वह घबरा गया। शक के आधार पर पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसमें से शीशम, कीकर और पहाड़ी कीकर की लकड़ी के 28 नग (मोछे) और बालन लोड पाए गए। लिहाज़ा इस मामले में जीप चालक अरशतदीन (32) निवासी नंगलकलां तहसील हरोली जिला ऊना से पूछताछ की गई।

पूछताछ के दौरान चालक ने बताया कि आईओसी एक बड़े अधिकारी और तीन अन्य लोगों ने आईओसी के बाटलिंग प्लांट रायपुर से यह लकड़ी लोड करवाई है। लिहाज़ा सरकारी भूमि से अवैध कटान कर लकड़ी ले जाने पर पुलिस ने आईपीसी और फॉरेस्ट एक्ट के तहत आईओसी के अधिकारी सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: