लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

मैकेनिक की दुकान पर स्कूटी ठीक करवाने आए बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

SAPNA THAKUR | 25 नवंबर 2021 at 10:37 am

HNN/ ऊना

जिला ऊना के दौलतपुर चौक में एक बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। बुजुर्ग मकैनिक की दुकान पर स्कूटी ठीक करवा रहा था कि अचानक ही बेसुध होकर नीचे गिर पड़ा। आनन-फानन में बुजुर्ग को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हालांकि अभी तक मृत्यु के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है लिहाजा पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बलदेव सिंह पुत्र रसीला राम निवासी सदानी तहसील मुकेरिया जिला होशियारपुर स्कूटी को ठीक करवाने के लिए मैकेनिक की दुकान पर गया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इसी दौरान अचानक ही वह बेसुध होकर नीचे जा गिरा। स्थानीय लोगों ने बुजुर्ग को नीचे गिरते देख उसे उठाने का प्रयास किया परंतु बुजुर्ग ने कोई हरकत नहीं की। जिसके बाद बुजुर्ग को 108 की सहायता से उपचार के लिए तुरंत दौलतपुर अस्पताल पहुंचाया गया परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी।

वहीं इस बाबत जानकारी पुलिस को भी दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के पश्चात परिजनों को सौंप दिया गया है। एएसआई अशोक कुमार ने खबर की पुष्टि की है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]