लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पांवटा में पेयजल सिंचाई व मल निकासी योजनाओं पर व्यय होंगे 16 करोड़- सुखराम चौधरी

PRIYANKA THAKUR | 23 दिसंबर 2021 at 11:54 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN / पांवटा

पांवटा विधानसभा क्षेत्र चालू वित्त वर्ष के दौरान पेयजल, सिंचाई व मल निकासी योजनाओं के पर 16 करोड़ से अधिक की राशि व्यय किए जा रहे हैं। यह जानकारी ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने पांवटा विधानसभा क्षेत्र के गोरखूवाला में सिंचाई ट्यूबवेल के शिलान्यास के उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए दी।उन्होंने बताया कि पावंटा विधानसभा क्षेत्र में पेयजल पर 9 करोड़ 10 लाख, सिंचाई पर 3 करोड़ 42 लाख तथा मल निकासी पर 3 करोड़ 27 लाख रुपए व्यय किए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया की चालू वित्त वर्ष के दौरान 9 सिंचाई ट्यूबवेल अमरगढ, सुरजपुर पातलियों-1 पातलियों-2 सतीवाला-1 व सतीवाला-2  व्यासभूड तथा श्यामभूड टौका में स्थापित किए जाएंगे जिन पर 1 करोड़ 73 लाख रुपए की राशि व्यय किए जाएगें। उन्होंने श्यामपुर भूड में सिंचाई के 1 ट्यूबवेल का शिलान्यास किया। इस योजना पर 19 लाख 25 हजार रुपए व्यय किए जाएंगे जो कि 15 हेक्टेयर भूमि के सिंचाई के लिए इस्तेमाल होगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि पावटा विधानसभा क्षेत्र की भूमि बहुत उपजाऊ है जिसके लिए किसान के खेत को सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत है ताकि किसानों की आर्थिकी में वृद्धि हो सके। ऊर्जा मंत्री ने बताया कि वर्तमान प्रदेश सरकार के  कार्यकाल में अब तक 41 सडक परियोजनाओं के लिए एफआरए स्वीकृति प्राप्त हुई है, जो कि पांवटा विधानसभा क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगी।
         

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]