पशुशाला में आग लगने से चपेट में आई कार, अंदर बंधे मवेशी…

HNN / ऊना

जिला ऊना के दौलतपुर चौक में घनारी तहसील के तहत कुनेरन गांव में देर शाम एक पशुशाला में आग लग गई। आग लगने से बाहर खड़ी कार भी आग की चपेट में आ गई। वही पशुशाला के अंदर रखे 250 मक्की के गट्ठे और तुडी भी जलकर राख में तब्दील हो गई।

जानकारी के अनुसार बलवंत सिंह पुत्र लश्करी राम की पशुशाला में अचानक आग की लपटें उठनी शुरू हो गई। जब आसपास के लोगों ने पशुशाला से धुआं उठता देखा तो उन्होंने शोर मचा कर सभी लोगों को एकत्रित किया और गौशाला के अंदर बंधे मवेशियों को तुरंत बाहर निकाला।

इस अग्निकांड से कोई जानी नुक्सान तो नहीं हुआ, लेकिन पीड़ित परिवार को 50,000 का नुक्सान हुआ है। उधर, पंचायत प्रधान और उपप्रधान ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है और कहा कि पीड़ित परिवार की हर संभव सहायता की जाए।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: