धूमधाम से मनाया दशहरा पर्व, धूं-धूं कर जले रावण…

HNN/ शिमला

राजधानी शिमला के ऐतिहासिक जाखू मंदिर में बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक विजयदशमी का त्योहार धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मंदिर के मैदान में रावण सहित मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतलों का दहन किया गया जिसको देखने सैकड़ों की भीड़ जुटी।

बता दें कि दशहरा पर्व के लिए रावण, कुंभकर्ण व मेघनाद के पुतले तैयार किए जा रहे थे जिन्हें दशहरा उत्सव स्थल पर खड़ा कर दिया गया था। शुक्रवार शाम को मुख्य चुनाव अधिकारी सी. पालरासु व डीसी शिमला आदित्य नेगी ने रावण के पुतले का दहन किया।

उधर, आज पांवटा साहिब गुरु की नगरी के मैदान में भी रावण दहन किया गया। इसमें भगवान रामचन्द्र का गुरु की नगरी में राजतिलक हुआ। इसमें बुराई की हार और अच्छाई की जीत हुई। इस दहन को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: