तेंदुए के आतंक से सहमे लोग, पालतू जानवरों को बना रहा शिकार..

HNN/ शिमला

राजधानी शिमला के रामपुर बुशहर के साथ लगती जगातखाना पंचायत के लोग इन दिनों तेंदुए की मौजूदगी से सहमे हुए है। तेंदुआ आए दिन मवेशियों पर हमला कर रहा है जिससे लोगों में दहशत का माहौल बढ़ता ही जा रहा है।

बता दें कि निरमंड खंड की जगातखाना पंचायत के थाचवा, जगातखाना और भड़ैल क्षेत्र में तेंदुए के आतंक से लोग खौफजदा है। तेंदुआ आए दिन पालतू जानवरों को अपना शिकार बना रहा है ऐसे में लोगों को डर है कि कहीं तेंदुआ उन पर भी हमला न कर दें।

खासकर लोगों को छोटे-छोटे बच्चों की ज्यादा चिंता सताती है। वही ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए को जल्द से जल्द पिंजरे में कैद करने की मांग की है ताकि उन्हें तेंदुए के आतंक से निजात मिल सके।

वन विभाग लूहरी के डीएफओ चमन राव ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है तथा रात को अकेले बाहर ना निकलने को भी कहा है।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: