LEOPARD.jpg

तेंदुए के आक्रमण से बाल-बाल बचा भेड़ पालक, 15 भेड़-बकरियां को बनाया शिकार

HNN / चंबा

हिमाचल प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में तेंदुए का आतंक दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। तेंदुआ न केवल मवेशियों को अपना शिकार बना रहा है बल्कि मनुष्य पर भी आक्रमण कर रहा है। जिला चंबा में एक भेड़ पालक बाल-बाल तेंदुए के आक्रमण से बच गया लेकिन उसकी भेड़-बकरियां तेंदुए का शिकार हो गई। बता दें कि भेड़ पालक अपनी भेड़ बकरियों को लेकर जंगल में चराने के लिए गया हुआ था।

इसी दौरान झाड़ियों में छिप कर बैठे तेंदुए ने अचानक वहां चर रही भेड-बकरियों पर हमला कर दिया और 15 भेड़-बकरियों को मौत के घाट उतार दिया। जैसे ही तेंदुआ भेड़ पालक पर हमला करने लगा भेड़ पालक मौका देखकर वहां से फरार हो गया। उधर भेड़ पालक ने स्थानीय प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है ।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: