Featured News

HNN / बद्दी

जिला की बद्दी पुलिस के माइनिंग एंड डिटेक्टिव सेल ने माजरा खड़्ड में खनन सामग्री से भरे पांच ट्रैक्टरों को पकड़ा है। सेल ने प्रति ट्रैक्टर से 5,500 रुपये जुर्माना वसूला है। इस कार्यवाही से खनन करने वालो में हड़कंप मच गया और कुछ चालक तो वाहन वही छोड़कर फरार हो गए।

दरअसल, माइनिंग एंड डिटेक्टिव सेल के आरक्षी दया सिंह और रमनजीत सिंह को सूचना मिली कि पंजाब की सीमा के साथ लगते माजरा खड्ड में खनन कार्य बड़ी जोरो शोरो से चला हुआ है। सूचना मिलते ही दोनों आरक्षी माजरा खड्ड में टीम के साथ पहुंच गए। लेकिन खनन माफिया को इस बात की भनक लग गई। जिसके चलते कुछ मौके से फरार होने में कामयाब रहे। इस दौरान पांच ट्रैक्टरों को एक साथ खनन करते पकड़ा गया।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी ने बताया कि इन पांच ट्रैक्टरों में दो पंजाब नंबर, एक हिमाचल और दो अप्लाइड फॉर थे। पुलिस पंजाब की सीमा के साथ लगते क्षेत्रो में लगातार दबिश दे रही है और खनन माफिया के खिलाफ शिकंजा कसा जा रहा है।

Share On Whatsapp