HNN/ कांगड़ा
कांगड़ा स्थित नूरपुर उपमंडल के गांव हडल झिकली के जौडा खड्ड में एक व्यक्ति डूब गया जिस कारण उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद नूरपुर पुलिस मौके पर पहुंची थी जिन्होंने व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। 61 वर्षीय सतपाल सिंह हडल झिकली नूरपुर का रहने वाला था।
हालांकि, व्यक्ति खड्ड में कैसे पहुंचा इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत केस दर्ज कर लिया है जिसके आधार पर ही आगामी कार्यवाही अमल में लाई गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुछ लोगों ने एक शव जौडा खड्ड में तैरता हुआ देखा। जिसके बाद इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और व्यक्ति के शव को कब्जे में लिया गया। उधर, नूरपुर थाना प्रभारी जसवाल सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group