Featured News

HNN/कुल्लू

अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरे के मौके पर रूस, उज्बेकिस्तान, ब्रुनेई, कजाकिस्तान, गुयाना, ताजिकिस्तान सहित छह देशों के राजदूत कुल्लू में एक सम्मेलन में शामिल हुए। राजदूतों का ढोल-नगाड़ों और कुल्लूवी नाटी से भव्य स्वागत किया गया। सम्मेलन कक्ष के बाहर सजी ग्रेट हिमालय नेशनल पार्क की प्रदर्शनी को देखने के बाद राजदूतों ने पेंटिंग्स में कुल्लू की संस्कृति और मंदिरों को देखा।

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू भी इस सम्मेलन में शामिल हुए और पर्यटन व सांस्कृतिक आदान-प्रदान पर चर्चा करेंगे। राजदूतों ने सम्मेलन कक्ष के बाहर सजी प्रदर्शनी को देखा और पार्क प्रबंधन के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की।

इस सम्मेलन का उद्देश्य पर्यटन और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देना है। राजदूतों की यात्रा से कुल्लू की संस्कृति और पर्यटन को वैश्विक स्तर पर प्रमोट करने में मदद मिलेगी। सम्मेलन के दौरान विभिन्न पहलुओं पर चर्चा होगी और सहयोग के नए अवसर तलाशे जाएंगे।

Share On Whatsapp