Featured News

HNN/कांगड़ा

कांगड़ा जिले के रानीताल में एक 35 वर्षीय प्रवासी युवक की रंगड़ों के काटने से मौत हो गई। मृतक गिरजेश, पुत्र राम कुमार, निवासी कस्वा संग्रामपुर, तहसील हनेई, जिला गौरखपुर (यूपी) का रहने वाला बताया जा रहा है। वह पिछले कई वर्षों से रानीताल में किराए के कमरे में रहता था और वहीं पर मजदूरी का कार्य करता था।

सोमवार को गिरजेश एक पेड़ पर चढ़ा हुआ था, जहां रंगड़ों का छत्ता था। रंगड़ों ने उस पर हमला कर दिया, जिससे वह घिसटता हुआ पेड़ से नीचे उतरा। घायल गिरजेश को उसके परिजन उपचार के लिए रानीताल के एक निजी क्लिनिक में ले गए, लेकिन हालत बिगड़ने पर उसे डॉ. राजेंद्र प्रशाद मेडिकल कॉलेज टांडा ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

डीएसपी देहरा अनिल कुमार ने घटना की पुष्टि की और बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम टांडा में होगा और शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा। यह घटना रानीताल में रंगड़ों के खतरे को उजागर करती है और लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

Share On Whatsapp