लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

ऊर्जा मंत्री के प्रयास लाए रंग, अब एफसीआई पांवटा में खरीदेगी धान

PRIYANKA THAKUR | 1 अक्तूबर 2021 at 10:13 am

HNN / पांवटासाहिब

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में एफसीआई द्वारा रवि की प्रमुख फसल गेहूं के बाद अब धान की खरीद भी संभव हो पाएगी। बता दें कि पिछले वर्ष भी धान की खरीद पांवटा साहिब में शुरू कराने की पूरी कोशिश की गई थी, लेकिन एफसीआई की शर्तें पूरी ना होने के चलते खरीद शुरू नहीं हो पाई। वही अब किसानों को गेहूं के साथ-साथ धान के भी अच्छे दाम मिल पाएंगे।

आई. टी. एवं सोशल मीडिया प्रभारी भाजपा युवा मोर्चा पाँवटा ने कहा कि ऊर्जा एवं बहुउद्देश्यीय परियोजना मंत्री सुखराम चौधरी के प्रयासों का ही नतीजा है कि रवि की प्रमुख फसल गेहूं के बाद अब ख़रीफ़ की प्रमुख फसल धान की ख़रीद भी सम्भव हो पाई है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से देखा जा रहा है कि कांग्रेस नेता तथाकथित किसान नेता सुखराम चौधरी के प्रयासों का श्रेय लेने व भोली-भालि जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे है, जो कि पूर्णतः गलत है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

अगर ऐसा ही चलता रहा तो भाजपा युवा मोर्चा पाँवटा सोशल मीडिया के माध्यम से हर-तरफ से उनके खिलाफ मोर्चा खोलेगा। उन्होंने कहा कि 27 सितंबर को हुए भारत बंद में देखा गया कि पाँवटा की समस्त दुकाने खुली रही, जिससे ये स्पष्ट होता है कि अब जनता उनकी सच्चाई जान चुकी है, व उनकी बातों में आने वाली नही है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]