Featured News

HNN/ संगड़ाह

सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह के गांव लजवा से लापता 55 वर्षीय जागर सिंह का शव 16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी इलाके के अणु गांव के पास से बरामद हुआ है। बता दें मृतक के मोबाइल पर गत 17 मार्च की शाम बलबीर उर्फ बब्लू की आखिरी बार बात हुई थी।

8 सदस्यीय परिवार में वह इकलौते कमाऊ सदस्य बताए जा रहे हैं और रोहडू क्षेत्र में मजदूरी के लिए घर से निकले थे। उनकी बेटी प्रियंका ने 21 मार्च को पुलिस थाना संगडाह में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। एसएचओ संगड़ाह बृजलाल मेहता ने कहा कि हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार परिजनों के साथ उनकी शिनाख्त के लिए गए थे।

उत्तराखंड पुलिस द्वारा विकासनगर में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। स्थानीय ग्रामीणों व पंचायत प्रतिनिधियों ने हिमाचल व उत्तराखंड सरकार से नियमानुसार पीड़ित परिवार की यथासंभव मदद की अपील की है।

Share On Whatsapp