Woman Death Case : हिमाचल प्रदेश महिला आयोग ने हमीरपुर में दुष्कर्म के प्रयास और महिला पर तेजधार हथियार से हमले के मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की वास्तविक उम्र की जांच रिपोर्ट तलब की है। आयोग ने पुलिस विभाग और संबंधित एजेंसियों से विस्तृत जानकारी मांगी है।
हमीरपुर
महिला पर हमले और दुष्कर्म के प्रयास का मामला
हमीरपुर जिले में हाल ही में एक महिला पर दुष्कर्म के प्रयास के दौरान तेजधार हथियार से हमला किया गया था। यह घटना सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में रोष है और पूरे प्रदेश में महिला सुरक्षा पर बहस छिड़ गई है। पुलिस ने आरोपी को नाबालिग बताते हुए कार्रवाई की थी, लेकिन इस दावे पर अब सवाल उठने लगे हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
महिला आयोग ने तलब की विस्तृत रिपोर्ट
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विद्या नेगी ने इस घटना पर कड़ा संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि आयोग यह जानना चाहता है कि आरोपी को किस आधार पर नाबालिग बताया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी बालिग है और उसे जानबूझकर नाबालिग दिखाने की कोशिश की जा रही है।
आयोग ने मांगी पुलिस और एजेंसियों से जानकारी
विद्या नेगी ने स्पष्ट किया कि आयोग आरोपी की वास्तविक उम्र का निर्धारण करवाएगा और रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा से जुड़े मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और न्याय सुनिश्चित किया जाएगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





