HNN / शिमला
हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में आज मौसम साफ बना हुआ है, तेज धूप खिल रही है। हालांकि आज मध्य और उच्च पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति के कुछ भागों में बारिश और बर्फबारी के आसार जताए गए हैं। मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में मौसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान है।
3 फरवरी से पूरे प्रदेश में मौसम साफ बना रहने की संभावना जताई गई है। बुधवार शाम तक की बात करे तो प्रदेश में 287 सड़कें और 116 बिजली ट्रांसफार्मर ठप रहे। इसमें लाहौल-स्पीति में 144, किन्नौर में 50, शिमला में 49, चंबा में 24, कुल्लू में 13, कांगड़ा में दो और सिरमौर में एक सड़क ठप रही।
जबकि शिमला में 43, किन्नौर में 32, लाहौल-स्पीति में 19, चंबा में 12 और कुल्लू-मंडी में पांच-पांच बिजली ट्रांसफार्मर बंद रहे। लोक निर्माण विभाग लगातार बंद पड़ी सड़कों को बहाल करने में जुटा हुआ है।