हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के ग्राम कोटड़ी व्यास में तीसरी बार किंग कोबरा दिखाई दिया, जिसकी लंबाई करीब 10 फुट बताई जा रही है। स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग और स्नेक मैन भूपिंद्र सिंह की टीम ने इसे सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया।
तीसरी बार लौटा वही किंग कोबरा
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह भी पांवटा क्षेत्र के व्यास गांव में किंग कोबरा देखा गया था, जिसे वन विभाग की टीम ने करीब तीन किलोमीटर दूर जंगल में छोड़ा था। लेकिन मंगलवार को फिर से इसे ग्रामीणों ने देखा, जिसके बाद एक बार फिर इसे रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया। वन विभाग अब इस क्षेत्र में रात के समय फ्लड लाइट लगाने की योजना बना रहा है ताकि बार-बार किंग कोबरा के लौटने के कारणों का पता लगाया जा सके।
किंग कोबरा का प्रजनन काल और विशेषज्ञों की राय
वन्यजीव विशेषज्ञों के अनुसार, मार्च तक किंग कोबरा का प्रजनन काल रहता है। इस दौरान इसे आठ किलोमीटर से अधिक दूर नहीं छोड़ा जा सकता, जिससे यह बार-बार अपने पुराने स्थान पर लौट सकता है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
वन विभाग ने दी चेतावनी
डीएफओ पांवटा साहिब एश्वर्य राज ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि ग्रामीणों को किसी भी जंगली जीव को देखकर सतर्क रहने और तुरंत वन विभाग को सूचना देने की सलाह दी गई है। उन्होंने चेतावनी दी कि किंग कोबरा को भगाने, मारने या छेड़ने का प्रयास न करें, क्योंकि यह बेहद जहरीला और आक्रामक हो सकता है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group