TGT Recruitment : अब 47 वर्ष तक के अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन, CBT में पासिंग मार्क्स भी तय
हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग ने टीजीटी भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव करते हुए अधिकतम आयु सीमा को 47 वर्ष कर दिया है। साथ ही कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) के लिए न्यूनतम अंक भी निर्धारित कर दिए गए हैं।
हमीरपुर
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सामान्य वर्ग के लिए 35% और आरक्षित वर्ग के लिए 30% अंक अनिवार्य
राज्य चयन आयोग द्वारा जारी संशोधित अधिसूचना के अनुसार प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक (टीजीटी) भर्ती में CBT पास करने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को कम से कम 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और स्वतंत्रता सेनानी परिवारों से संबंधित उम्मीदवारों के लिए यह न्यूनतम सीमा 30 प्रतिशत तय की गई है।
अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 45 से बढ़ाकर 47 वर्ष की गई
पूर्व में टीजीटी भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष थी, लेकिन आयोग द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को राज्य सरकार से मंजूरी मिलने के बाद अब यह सीमा 47 वर्ष कर दी गई है। यह छूट उन अभ्यर्थियों को मिलेगी जो 1 जनवरी 2025 तक अधिकतम 47 वर्ष की आयु तक होंगे और विज्ञापन संख्या 01/2025 के अंतर्गत आवेदन कर रहे हैं।
वेटिंग पैनल की भी व्यवस्था लागू
नए नियमों के तहत, अगर भर्ती 25 पदों तक की होगी तो 25 प्रतिशत अतिरिक्त उम्मीदवारों को वेटिंग पैनल में शामिल किया जाएगा (न्यूनतम दो उम्मीदवार)। 25 से 50 पदों की भर्ती पर यह संख्या 15 प्रतिशत और 50 से अधिक पदों के लिए 10 प्रतिशत रहेगी, जिसमें कम से कम आठ अभ्यर्थियों को शामिल किया जाएगा।
टीजीटी के कुल 937 पदों पर होगी भर्ती
आयोग के सचिव डॉ. विक्रम महाजन ने बताया कि टीजीटी के कुल 937 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इनमें 425 पद आर्ट्स, 343 नॉन मेडिकल और 169 मेडिकल विषयों के लिए आरक्षित हैं। आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 47 वर्ष निर्धारित की गई है। अनुसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी, दिव्यांगजन और स्वतंत्रता सेनानी परिवारों को नियमानुसार अतिरिक्त आयु छूट दी जाएगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group