लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

SVN School’s Golden Jubilee Celebration / गुणात्मक और संस्कार युक्त शिक्षा से छात्रों का भविष्य मजबूत कर रही है प्रदेश सरकार : हर्षवर्धन चौहान

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

SVN School’s Golden Jubilee Celebration : एसवीएन स्कूल के गोल्डन जुबली समारोह में बोले उद्योग मंत्री, कहा- स्कूलों का आधारभूत ढांचा किया जा रहा मजबूत

हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन

शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता
उद्योग, संसदीय कार्य एवं श्रम मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा है कि प्रदेश सरकार छात्रों को आधुनिक, गुणात्मक, व्यावसायिक और संस्कार युक्त शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए शिक्षण संस्थानों के आधारभूत ढांचे को लगातार सुदृढ़ किया जा रहा है। वह एसएफडीए हॉल में आयोजित शिशु विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल नाहन के 51वें वार्षिक समारोह (गोल्डन जुबली)

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

में बोल रहे थे।

विद्यालय की उपलब्धियों की सराहना
हर्षवर्धन चौहान ने एसवीएन स्कूल की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह विद्यालय छात्रों को एक आदर्श वातावरण में शिक्षा प्रदान कर रहा है। यहां से पढ़े कई छात्र आज डॉक्टर, इंजीनियर और प्रशासनिक अधिकारी बनकर देश और प्रदेश की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने छात्रों से मेहनत, अनुशासन और लगन से पढ़ाई करने का आह्वान किया।

छात्र जीवन को बताया जीवन का अहम पड़ाव
उन्होंने कहा कि छात्र जीवन बच्चों का सबसे महत्वपूर्ण समय होता है, जिसमें वे अपना भविष्य गढ़ते हैं। छात्रों को अखबार पढ़ने और समाचार देखने की आदत डालनी चाहिए ताकि उन्हें देश-दुनिया की जानकारी मिल सके। साथ ही, अपने माता-पिता और शिक्षकों के मार्गदर्शन को गंभीरता से ग्रहण करना चाहिए।

शिक्षकों की भर्तियों पर दी जानकारी
हर्षवर्धन चौहान ने बताया कि सरकार के अब तक के ढाई साल के कार्यकाल में 5500 शिक्षकों की भर्ती की जा चुकी है और 15,000 शिक्षकों की भर्तियों की प्रक्रिया चल रही है। समारोह में उन्होंने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया।

अन्य नेताओं ने भी की प्रशंसा
विधायक अजय सोलंकी ने स्कूल प्रबंधन को बधाई देते हुए शिक्षकों से बच्चों को नशे के खिलाफ जागरूक करने की अपील की। विद्यालय के प्रधानाचार्य कुंदन सिंह ठाकुर ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए उन्हें शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट किया।

राशन वितरण और एंबुलेंस रवाना
इससे पूर्व उद्योग मंत्री ने नाहन स्थित गुरुद्वारा में दशमेश रोटी बैंक की ओर से जरूरतमंदों को राशन वितरित किया और एक एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]