लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Sirmour: बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने से 2 युवक जख्मी, पीजीआई रैफर

Ankita | Jul 19, 2023 at 9:52 pm

HNN/ सराहां

जिला सिरमौर के उपमंडल पच्छाद के मुख्यालय सराहां बस स्टैंड के पास एक सड़क हादसा पेश आया है, यहां एक बाइक सड़क की विपरीत दिशा में जाकर पैरापिट से टकराने के बाद उछल कर करीब 10 फीट नीचे खाई में जा गिरी।

हादसे में बाइक पर सवार दोनों युवक घायल हो गए, जिन्हें सिविल अस्पताल सराहां लाया गया, जहां से मेडिकल कॉलेज नाहन रैफर किया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पीजीआई रैफर किया गया, जहां उनकी हालत अब स्थिर है। युवकों की पहचान विशाल पुत्र विद्यादत्त निवासी चनाड व मुकेश निवासी जनोट के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक, दोनों युवक बाइक (HP16-8297) पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। इस दौरान जैसे ही वह सराहां बस स्टैंड के पास पहुंचे तो अचानक बाइक पैरापिट से टकराने के बाद उछल कर करीब 10 फीट नीचे खाई में जा गिरी। घटना के बाद इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई। हादसे की पुष्टि डीएसपी अरुण मोदी ने की है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841