सहायक अभियंता विद्युत उप-मंडल-II रविंद्र चौधरी ने जानकारी दी है कि 24 नवंबर 2024 को शटडाउन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक जारी रहेगा।
Himachalnow/बिलासपुर
बिलासपुर सहायक अभियंता विद्युत उप-मंडल-II रविंद्र चौधरी ने जानकारी दी है कि 24 नवंबर 2024 को चंगर अनुभाग के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी । यह शटडाउन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक जारी रहेगा।
उन्होंने बताया कि यह बिजली कटौती पेड़ों की काट-छांट और लाइनों की आवश्यक मरम्मत के कार्य के लिए की जा रही है। इस दौरान चंगर सेक्टर में सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की गई है ताकि कार्य सुचारू रूप से पूरा किया जा सके।
सहायक अभियंता ने स्पष्ट किया कि यह शटडाउन मौसम की स्थिति पर निर्भर करेगा। यदि मौसम खराब होता है, तो यह कार्य स्थगित किया जा सकता है।