लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Shut Down/यहाँ रहेगी कई क्षेत्रों में 28 नवंबर को बिजली आपूर्ति बाधित

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन |
Deprecated: Function strftime() is deprecated in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/inc/ansar/hooks/hook-index-main.php on line 143
26 नवंबर, 2024 at 1:54 pm

Himachalnow/सोलन

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड सोलन से मिली जानकारी के अनुसार, 11 के.वी. कंडाघाट फीडर के रखरखाव के कारण 28 नवंबर, 2024 को सोलन के कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता राहुल वर्मा ने दी।

सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी बिजली
राहुल वर्मा ने बताया कि यह शटडाउन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा। प्रभावित क्षेत्रों में ब्रुरी, कथोग, दधोग, दाउंसी, सलोगड़ा, मनसार, बस्ती, हनी एप्पल, हॉट मिक्स, शिवालय मंदिर, पड़ग, कोठों, मेला मैदान, हरट, बेल, गुठान, जबलाटी, जल शक्ति विभाग 1, 2, 3 स्टेज, ग्रानी, नेरी, झोखड़ी, माठिया, ग्लोथ, टिक्कर, गण की सेर, अश्वनी खड्ड, कोणार्क होटल के समीप का क्षेत्र, जराश, मेहर कॉलोनी, चंबाघाट गुरुद्वारा के ऊपर का क्षेत्र और प्राथमिक विद्यालय के पास पार्वती निवास सहित आस-पास के क्षेत्र शामिल हैं।

मौसम और अन्य कारणों से बदलाव संभव
उन्होंने बताया कि यदि मौसम खराब हुआ या किसी अपरिहार्य स्थिति उत्पन्न हुई तो शटडाउन के दिन और समय में परिवर्तन हो सकता है।

उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील
राहुल वर्मा ने प्रभावित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए सहयोग की अपील की है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841