Himachalnow / धर्मशाला
दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक कई क्षेत्रों में रहेगी बिजली कटौती
धर्मशाला : सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल सिद्धपुर, कर्म चंद भारती ने सूचित किया है कि 33/11 केवी सब स्टेशन सिद्धपुर में बिजली लाइनों के रखरखाव और बदलाव के कारण 9 जनवरी (गुरुवार) को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
प्रभावित क्षेत्र:
इस दौरान सिद्धबाड़ी, सिद्धपुर, फतेहपुर, बागणी, रक्कड़, तपोवन, झिओल, बरवाला, घियारी पुल, रसान, बरेह, डिकटू, थमबा दरी, शीला, पासू, आईटीआई, झाकड़ी, लोअर बड़ोल, सुक्कड़, योल बाजार, कनेड़, नरवाणा, उठड़ाग्रां, कस्बा, छतेहर, सलेट गोदाम, पेट्रोल पंप, और ओल्ड पीएनबी बैंक सहित आसपास के क्षेत्रों में बिजली पूरी तरह बाधित रहेगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
महत्वपूर्ण सूचना:
मौसम खराब होने या किसी अन्य आकस्मिक आपदा की स्थिति में यह कार्य स्थगित या आंशिक रूप से किया जा सकता है।
विद्युत विभाग ने निवासियों से इस असुविधा के लिए सहयोग की अपील की है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group