लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Shut Down/इस दिन रहेगी नाहन के इन इलाकों में बिजली बाधित

Published ByHNN Desk Nahan Date Nov 25, 2024

Himachalnow/नाहन

मरम्मत कार्य के चलते बिजली कटौती
विद्युत उपमंडल नंबर-2 के सहायक अभियंता ने जानकारी दी है कि 33 के.वी. गिरीनगर-नाहन लाइन पर कंडक्टर बदलने और मरम्मत कार्य के कारण 27 नवंबर को सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक गायत्री मंदिर, यशवंत विहार, जरजा, बनोग और सैन की सेर इलाकों में बिजली बाधित रहेगी।

ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रभावित हो सकती है आपूर्ति
इसी दिन नाहन शहर, गुन्नुघाट, चौगान, कच्चा टैंक और आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति 33 के.वी. लाइन कालाअंब के माध्यम से सुचारू रखी जाएगी। हालांकि, आपातकालीन स्थिति में शंभूवाला, बनकलां, सत्तीवाला, बोहलियों, मातरभेड़ों, कटासन, उत्तमवाला, नेहरला, सुरला और अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिजली बाधित हो सकती है।

जनता से सहयोग की अपील
सहायक अभियंता ने लोगों से अपील की है कि वे इस असुविधा के लिए सहयोग करें और मरम्मत कार्य को सफल बनाने में मदद करें।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841