लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Shimla Road Accident : धामी-सुन्नी मार्ग पर ट्रक गिरा, सैंज खड्ड में हादसे में दो सगे भाइयों की मौत

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / शिमला

रविवार देर रात हुआ हादसा, पुलिस कर रही जांच

Shimla Road Accident : धामी-सुन्नी मार्ग पर बड़ा हादसा
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले की धामी-सुन्नी सड़क पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर सैंज खड्ड में गिर गया। इस दर्दनाक हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई। हादसा रविवार रात करीब 1:00 बजे हुआ।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

मृतकों की पहचान
हादसे में ट्रक चालक दिनेश कुमार (पुत्र बाबूराम, गांव ठेरा, डाकघर अर्की) और उसके बड़े भाई विनोद कुमार की मौत हो गई। दोनों भाई सीमेंट की सप्लाई लेकर रामपुर की ओर जा रहे थे।

रातभर नहीं मिली सूचना
बताया जा रहा है कि रात को हादसे की सूचना किसी को नहीं मिली। सोमवार सुबह स्थानीय लोगों ने सुन्नी पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को सैंज खड्ड से निकालकर सुन्नी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जांच जारी
पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है। फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें