Rohtang Pass : रोहतांग दर्रे पर बर्फबारी न होने से प्रशासन ने फिलहाल इसे बंद नहीं किया है। सैलानी केवल फोर-व्हील-ड्राइव वाहनों से ही दर्रे तक जा सकेंगे।
कुल्लू
फिलहाल बंद नहीं होगा रोहतांग दर्रा
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
रोहतांग दर्रे की सैर के लिए मनाली पहुंच रहे सैलानी अभी भी यहां जा सकेंगे। मौसम की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने दर्रे को बंद करने का कोई निर्णय नहीं लिया है। प्रशासन ने 28 दिसंबर तक रोहतांग दर्रे को खुला रखने का फैसला किया है।
सिर्फ फोर-व्हील-ड्राइव वाहनों को अनुमति
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि रोहतांग दर्रे की ओर केवल फोर-व्हील-ड्राइव वाहनों को ही जाने की अनुमति होगी। मार्ग पर कई स्थानों पर तापमान जमाव बिंदु से नीचे रहने के कारण छोटे वाहनों के फिसलने का जोखिम बना रहता है।
बर्फबारी का इंतजार
रोहतांग दर्रे पर पहुंच रहे सैलानी बर्फबारी के दृश्य का आनंद ले रहे हैं, हालांकि इस बार दिसंबर माह तक अपेक्षित बर्फबारी न होने से स्थानीय लोग और पर्यटक दोनों मौसम बदलने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group






