लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Road Closed / अम्बेहड़ा–धमांदरी सड़क 31 दिनों तक बंद, यातायात वैकल्पिक मार्ग से होगा संचालित

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

अम्बेहड़ा से धमांदरी सड़क मार्ग पर निर्माण कार्य के चलते एक माह तक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी। प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए वैकल्पिक मार्ग तय कर दिया है।

ऊना/वीरेंद्र बन्याल

24 जनवरी से 23 फरवरी तक रहेगा सड़क मार्ग बंद

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

अम्बेहड़ा से धमांदरी सड़क मार्ग (किलोमीटर 0/000 से 8/300) पर 24 जनवरी से 23 फरवरी तक सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। यह प्रतिबंध प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सड़क के अपग्रेडेशन और अन्य निर्माण कार्यों को सुचारू रूप से पूरा करने के लिए लगाया गया है।

यातायात धमांदरी–नंगल सलांगड़ी–अमरोह वाया कुडू मोड़ा गया

सड़क बंद रहने की अवधि में यातायात को वैकल्पिक मार्ग धमांदरी–नंगल सलांगड़ी–अमरोह वाया कुडू से संचालित किया जाएगा। प्रशासन ने वाहन चालकों से निर्धारित डायवर्जन मार्ग का ही उपयोग करने की अपील की है।

अग्रिम सूचना बोर्ड लगाने के निर्देश

उपायुक्त जतिन लाल ने मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 115 एवं 116 के तहत आदेश जारी करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सड़क बंद होने और मार्ग परिवर्तन की जानकारी के लिए अग्रिम सूचना बोर्ड लगाए जाएं, ताकि आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]