Himachalnow / ऊना / वीरेंद्र बन्याल
सड़क उन्नयन कार्य को देखते हुए प्रशासन ने लिया निर्णय, यातायात को वैकल्पिक मार्ग पर मोड़ा गया
वाहन चालकों के लिए अस्थायी प्रतिबंध
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
टाहलीवाल-गढ़शंकर मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड-41 पर 0/00 से 7/800 किलोमीटर तक के हिस्से में 6 अप्रैल तक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी। यह निर्णय उपायुक्त एवं जिला दंडाधिकारी जतिन लाल द्वारा मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 115 और 116 के तहत लिया गया है।
सड़क अपग्रेडेशन के लिए उठाया गया कदम
उपायुक्त ने बताया कि यह आदेश सड़क मार्ग के अपग्रेडेशन कार्य को त्वरित और सुचारू रूप से पूर्ण करने के उद्देश्य से जारी किया गया है। कार्य की गति को बनाए रखने और यातायात की बाधा से बचने के लिए यह कदम आवश्यक माना गया है।
यातायात के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित
वाहनों की आवाजाही के लिए प्रशासन ने संपर्क मार्ग टाहलीवाल-गुरुपलाह-गोंदपुर से मिंडवानी-झुग्गियां सड़क मार्ग को वैकल्पिक मार्ग के रूप में तय किया है। इसी रूट से यातायात को डायवर्ट किया जाएगा, जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी न हो।
जनता को दी जाएगी अग्रिम जानकारी
उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जनता को सड़क बंद होने और मार्ग परिवर्तन की सूचना पहले से देने के लिए उपयुक्त स्थलों पर अग्रिम बोर्ड लगाए जाएं। इसका उद्देश्य आम लोगों को असुविधा से बचाना और सुगम यात्रा सुनिश्चित करना है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group