लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Road Accident / मनाली से लौट रहे जालंधर के युवक की बिलासपुर में दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मौत

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

पर्यटन नगरी मनाली की सुंदर वादियों से लौट रहे जालंधर के एक नौजवान की खुशी से भरी यात्रा दुखद अंत में बदल गई। बिलासपुर जिले के कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर रविवार देर शाम हुई सड़क दुर्घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

बिलासपुर

तेज रफ्तार से बाइक हुई अनियंत्रित
पुलिस के अनुसार जालंधर के शाहकोट तहसील के परजैनकलां गांव का 27 वर्षीय साहिल दीप सिंह अपने मित्र के साथ सात नवंबर को मनाली गया था। दोनों अलग-अलग बाइक पर लौट रहे थे। कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर ऋषिकेश के समीप उसकी बाइक तेज रफ्तार के कारण नियंत्रण से बाहर हो गई और क्रैश बैरियर से टकरा गई। टक्कर के प्रभाव से साहिल दीप की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

पुलिस जांच जारी
थाना सदर बिलासपुर की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने बताया कि प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार को दुर्घटना का कारण माना गया है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]