लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

किसानों को सब्जी, फल और दुग्ध उत्पादन के लिए प्रेरित करें: उपायुक्त समय पर कार्य न होने पर अधिकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित

हिमाचलनाउ डेस्क | 4 दिसंबर 2024 at 7:48 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / धर्मशाला

धर्मशाला, 4 दिसंबर
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसानों को सब्जी, फल एवं दुग्ध उत्पादन के लिए प्रेरित करें, ताकि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सके। उन्होंने कहा कि समय पर कार्यों को पूरा करने के लिए उचित कदम उठाने चाहिए, ताकि लोग समय पर सुविधाओं का लाभ उठा सकें। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि यदि काम समय पर पूरा नहीं होता है तो अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी, और आगामी बैठक में सभी विभागीय अधिकारियों से इसकी रिपोर्ट ली जाएगी।

विकास कार्यों की समीक्षा

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बुधवार को ज्वालामुखी उपमंडल में विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि राजस्व मामलों को बिना किसी कारण के लटकाए नहीं रखा जाए और इन मामलों के निपटारे में कोई देरी स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे मामले जिनका समाधान उनके स्तर पर हो सकता है, उन्हें तुरंत निपटाया जाए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

राजस्व मामलों के त्वरित निपटारे के निर्देश

उपायुक्त ने तहसील और उप-तहसील स्तर पर अतिक्रमण, निशानदेही, तकसीम हुक्मी, खानगी, वारंट निष्पादन, इंतकाल (म्यूटेशन), और जमाबंदी के मामलों के निपटारे की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राजस्व मामलों के समयबद्ध निपटारे पर विशेष ध्यान दे रही है, और मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू की पहल पर हर महीने के आखिरी दो दिन राजस्व अदालतें लगाई जा रही हैं।

पंचायतों के समग्र विकास में समाज की सहभागिता

उपायुक्त ने पंचायतों के समग्र विकास में समाज की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गांवों में प्राकृतिक स्रोतों और संसाधनों के संरक्षण में समाज के सभी घटकों को जागरूक किया जाना चाहिए। इसके अलावा, ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को ग्रामीण विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।

सरकारी योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन

उपायुक्त ने खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे विकास के तय लक्ष्यों को समय पर पूरा करें। बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका योजना, स्वच्छ भारत अभियान (ग्रामीण), और ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के अंतर्गत किए गए कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई।

महिलाओं को स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रेरित करना

उपायुक्त ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिलाओं को स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने पर जोर दिया और स्वयं सहायता समूहों के गठन को बढ़ावा देने के निर्देश दिए।

पंचायतों में विकास कार्यों का निरीक्षण

उन्होंने पंचायतों में विकास कार्यों के लिए आवंटित धनराशि का सही उपयोग सुनिश्चित करने पर जोर दिया और कहा कि निर्माण कार्यों का नियमित निरीक्षण किया जाए।

शिवा प्रोजेक्ट और सुख आश्रय परिसर का निरीक्षण

उपायुक्त ने धनोटू में शिवा परियोजना का निरीक्षण किया और उद्यान विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि यहां उत्पादित फलों के लिए बेहतर विपणन व्यवस्था की जाए। इसके बाद उन्होंने लुथान में बन रहे सुख आश्रय परिसर का निरीक्षण किया और अधिकारियों को परिसर के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि सुख शिक्षा योजना के तहत बच्चों को शामिल करने के कार्य में तत्परता लाई जाए और सुख आश्रय योजना के तहत भूमिहीन बच्चों को जमीन उपलब्ध कराने में भी तेजी लाई जाए।

समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारी
इस बैठक में एसडीएम डॉक्टर संजीव कुमार, विभिन्न विभागों के अधिकारी और स्थानीय विधायक सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें