HNN/ शिमला
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। पीएम मोदी पहले जहां चंबा दौरे पर ही आने वाले थे तो वही अब वह चंबा के अलावा भी प्रदेश के अन्य जिला में पहुंचेंगे। बता दे 13 अक्तूबर को पीएम मोदी का हिमाचली दौरा तय है। पीएम मोदी 13 अक्तूबर को चंबा आने वाले हैं परंतु इससे पहले वह प्रदेश के जिला ऊना में भी पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 अक्तूबर को सुबह 9:30 बजे पहले ऊना आएंगे।
वहां वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना करेंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे। यह रेलवे का कार्यक्रम होगा। उसके बाद पीएम पौने 12 बजे के करीब हेलीकॉप्टर से चंबा के सुल्तानपुर हेलीपैड पर पहुंचेंगे। पीएम मोदी चंबा के चौगान में 12:00 बजे पहुंचेंगे। 12:00 से लेकर 1:00 के बीच में चंबा के चौगान मैदान से बल्क ड्रग्स फार्मा पार्क की आधारशिला रखेंगे और चंबा में जल विद्युत परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। जिसके बाद वह सुल्तानपुर हेलीपैड से 1:25 बजे एयर फोर्स के हेलीकॉप्टर से दिल्ली लौट जाएंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group