लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

NSS / नाहन सात दिवसीय विशेष शिविर का भव्य शुभारंभ : युवा, समाज सेवा और डिजिटल साक्षरता पर जोर

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 26 फ़रवरी 2025 at 7:00 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / नाहन

नाहन – डॉ. यशवंत सिंह परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नाहन की एनएसएस इकाइयों 1 और 2 द्वारा सात दिवसीय विशिष्ट आवासीय शिविर का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. सुरेश चंद जोशी (शिक्षाविद एवं पर्यावरणविद) और विशिष्ट अतिथि प्रो. अमर सिंह चौहान (अध्यक्ष, ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन) मौजूद रहे।

युवा और समाज सेवा पर बल
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रेम राज भारद्वाज ने की। उन्होंने युवाओं, समाज सेवा और व्यक्तित्व विकास के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि समाज सेवा के माध्यम से युवाओं का बहुआयामी विकास संभव है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

मुख्य अतिथि का संदेश
मुख्य अतिथि डॉ. सुरेश चंद जोशी ने स्वयंसेवकों को सामाजिक कार्यों के प्रति समर्पित रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण में युवाओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। वहीं, विशिष्ट अतिथि प्रो. अमर सिंह चौहान ने एनएसएस के माध्यम से समाज सेवा के महत्व को समझाया।

एनएसएस की गतिविधियां और स्वागत भाषण
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो. लक्षिता ठाकुर ने स्वागत भाषण दिया और शिविर की मुख्य गतिविधियों की जानकारी दी। जिला नोडल अधिकारी डॉ. पंकज चांडक ने एनएसएस के उद्देश्यों एवं आगामी गतिविधियों पर विस्तृत प्रस्तुति दी।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति
इस अवसर पर एनएसएस स्वयंसेवकों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। आकाश और समूह ने मधुर मेडले प्रस्तुत किया, प्रीति और समूह ने पंजाबी लोकनृत्य किया, जबकि प्रवेश और टीम ने पारंपरिक नाटी से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। 4S बैंड, संदीप (गिटार) और सूरज की प्रस्तुतियों ने भी खूब सराहना बटोरी।

स्वयंसेवकों का सम्मान
विभिन्न राष्ट्रीय एकता शिविर में भाग ले चुके पांच स्वयंसेवकों को सम्मानित किया गया। उनकी उपलब्धियों की सराहना की गई।

गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति
इस कार्यक्रम में उप-प्राचार्य डॉ. उत्तमा पांडेय, डॉ. नीलकंठ, डॉ. अनूप, डॉ. सरिता ठाकुर, प्रो. यशपाल, अधीक्षक श्री सुरेश, प्रो. सरिता बंसल सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

शिविर की विशेषताएं
शिविर के दौरान गोद लिए गए गांव में दैनिक श्रमदान और विशेष अतिथि व्याख्यान आयोजित किए जाएंगे। इस वर्ष शिविर की थीम “युवा: डिजिटल साक्षरता के लिए” एवं “युवा: माय भारत के लिए” रखी गई है, जिससे स्वयंसेवकों में सामाजिक सेवा और नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा मिलेगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]