कांगड़ा जिले के नगरोटा सूरिया के ग्रामीणों ने आज नगरोटा सूरिया विकास खंड को ज्वाली स्थानांतरित करने और नगरोटा सूरिया को नगर पंचायत का दर्जा देने के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने सरकार से इन दोनों फैसलों को 7 दिनों के अंदर वापस लेने की मांग की है।
कथली ब्लॉक पंचायत समिति के उपाध्यक्ष धीरज अतरी ने आरोप लगाया कि नगरोटा सूरिया के विकास खंड मुख्यालय से पहले 10 पंचायतों को देहरा विकास खंड से जोड़ दिया गया था। इसके बाद चार और पंचायतों को जोड़कर नगरोटा सूरिया को नगर पंचायत बनाने की अधिसूचना जारी की गई। उन्होंने बताया कि इस मुद्दे पर ग्रामीणों ने कृषि मंत्री चंद्र कुमार के समक्ष अपनी मांगें रखी थीं, लेकिन अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
धीरज अतरी ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने ग्रामीणों की मांगों को नहीं माना, तो क्षेत्र की जनता एकजुट होकर धरना प्रदर्शन और क्रमिक भूख हड़ताल की शुरुआत करेगी। उन्होंने इस कदम को “षड्यंत्र” करार देते हुए कहा कि यदि यह प्रक्रिया बंद नहीं होती, तो वे सामूहिक रूप से आंदोलन करेंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group